Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा GRP थाने का निरीक्षण कर एसपी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

After inspecting Banda GRP police station, SP gave necessary instructions

समरनीति न्यूज, बांदा : जीआरपी एसपी ने आज बांदा स्टेशन पर थाने का निरीक्षण किया। इस वार्षिक निरीक्षण में एसपी जीआरपी मो. इमरान ने कार्यालय का रिकार्ड, मालखाने से संबंधित दस्तावेज और सभी शस्त्र की जांच की। थानाध्यक्ष जीआरपी से रख-रखाव संबंधित जानकारी ली। साथ ही ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि ट्रेन में होने वाले अपराधों पर नजर रखें। उनको रोकें और अपराधियों को जेल पहुंचाएं। इस मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी नीलम सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान जीआरपी एसपी ने मीडिया कर्मियों से भी बात की। जानकारी दी कि यह उनका वार्षिक निरीक्षण था।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा में पूर्व माइनिंग इंजीनियर की पत्नी व सास समेत हादसे में मौत, बेटी रेफर