समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक हुए दर्दनाक हादसे में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति की ट्रेन से उतरते समय दोनों पैर कट गए। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि पहली घटना जिले के बदौसा थाना क्षेत्र में हुई।
महुराई गांव के पास देर शाम 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थाने के सब इंस्पेक्टर दुर्गविजय सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक की पहचा नहीं हो पाई है।
गंभीर हालत में घायल कानपुर रेफर
हालांकि, पुलिस का कहना है कि संपर्कक्रांति ट्रेन के आगे लेटकर व्यक्ति की ने आत्महत्या की है। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उधर, दूसरी घटना में चित्रकूट जिले के बगहिया घुरेटनपुर निवासी रामप्रताप (48) अपने बड़े पुत्र अजय से मिलने हरियाणा गए थे। वहां से संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे। अतर्रा रेलवे स्टेशन में ट्रेन धीमी होने पर उतरने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे आ गए। इससे उनके दोनों पैर कट गए। जीआरपी कर्मियों ने उनको जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। बताते हैं कि डाक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें : शर्मनाक : ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म का प्रयास, बचाव में महिला ने काटा प्राइवेट पार्ट