
वंदना श्रीवास्तव, कानपुर : शहर के बर्रा की यादव मार्केट पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस चौकी के इंचार्ज आशीष मिश्रा समेत सभी 14 पुलिस कर्मियों पर अधिकारियों ने एक्शन लिया है। मामला दो पक्षों के बीच जमीनी कब्जे में चौकी पुलिस की प्रभावित कार्रवाई का है। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के आदेश पर डीसीपी दक्षिण ने पूरी पुलिस चौकी को लाइन हाजिर किया है। यह कार्रवाई एडिशनल डीसीपी दक्षिण की रिपोर्ट के बाद की गई है।
जमीनी विवाद में एक तरफा कार्ऱवाई पर एक्शन
दरअसल, मामला बर्रा के रहने वाले महादेव और उमराव नाम के व्यक्ति के बीच जमीनी विवाद का है। यादव मार्केट पुलिस चौकी के प्रभारी व बाकी पुलिस कर्मियों ने मिलकर महादेव का घर जबरन खाली करा दिया।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : बांदा विद्युत विभाग में करोड़ों का घोटाला, आयुक्त की कार्रवाई से मचा हड़कंप
शिकायत पर डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी ने एडिशनल डीसीपी मनीष सोनकर को पूरे मामले की जांच सौंपी। जांच में सच्चाई सामने आई। इसके बाद पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है।
इन 14 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
चौकी प्रभारी आशीष मिश्रा, दारोगा राहुल गौतम, दारोगा जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबिल गणेश कुमार, कमलापति, प्रदीप कुमार, शिवप्रताप सिंह और सिपाही लोकेश कुमार, नवनीत राजपूत, अश्वनी कुमार, भूपेंद्र दीक्षित, नागेंद्र सिंह चौहान, अतुल कुमार और जितेंद्र सिंह।
ये भी पढ़ें : Fackbook Love : घर से नैनिताल घूमने निकला युवक गुझिया लेकर प्रेमिका के गांव पहुंचा, फिर धुनाई के बाद हवालात..पढ़िए पूरी खबर
