समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके चचिया ससुर ने मौका पाकर महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। सफल नहीं हुआ तो मारापीटा। पीड़िता किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर बाहर निकली। बताते हैं कि इसके बाद शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा होने लगे।
आरोपी धमकी देकर हुआ फरार
बाद में आरोपी धमकी देता हुआ वहां से फरार हो गया। ये बातें महिला ने जिला अस्पताल में पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए भेजे जाने के दौरान बताईं। उधर, मटौंध कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामला आपसी विवाद का है। दुष्कर्म के प्रयास जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
मटौंध थाना क्षेत्र की है घटना
बताया जा रहा है कि मटौंध थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 साल की नवविवाहिता शनिवार दोपहर अपने घर में अकेली थी। उसका पति गांव में ही किसी के घर गया था। मौका पाकर चचिया ससुर नशे की हालत में घर में घुसा और महिला को दबोच लिया। उसने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें : UP : लखनऊ में इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
बहू चीखती हुई कमरे से बाहर भागी। आरोप है कि ससुर ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। आरोपी के चंगुल से बहू छूटकर किसी तरह घर के बाहर आ गई। शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मदद को आ गए। बताते हैं कि इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। उधर, मटौंध कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह गौर ने बताया है कि मामला पारिवारिक विवाद का है। दुष्कर्म के प्रयास जैसी कोई बात नहीं है। बहरहाल, सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।
ये भी पढ़ें : पिता के हाथों गई बेटे की जान का मामला, पुलिस ने कब्र खुदवाई और शव निकाला, अब..