समरनीति न्यूज, लखनऊ : एक सड़क हादसे में सीतापुर रोड भिठौली क्रासिंग के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार सवार इंस्पेक्टर सैरपुर संजय कुमार की मौत हो गई। मूलरूप से बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले संजय 2001 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे। मामले में एसीपी अलीगंज अली अब्बास का कहना है कि इंस्पेक्टर संजय अपनी प्राइवेट गाड़ी से गश्त पर थे। इसी दौरान भिठौली क्रासिंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। कार संजय खुद ही चला रहे थे। घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया। वहीं महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई।
थाने के उद्घाटन समारोह की तैयारियों में व्यस्त थे इंस्पेक्टर
सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में उनको ट्रामा सेंटर ले गई। वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनका परिवार एल्डिको में रहता है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर कमिश्नर डीके ठाकुर, जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया, जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी आदि ट्रामा सेंटर पहुंचे। बताया जाता है कि मंगलवार को थाने का उद्घाटन समारोह था। इसको लेकर तैयारियां चल रही थीं। इंस्पेक्टर संजय इसी में व्यस्त थे। बताते चलें कि लखनऊ में कुछ महीने पहले ही मड़ियांव और काकोरी का क्षेत्र काटकर नया थाना सैरपुर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : Breaking : सीतापुर में दिनदहाड़े बैंक मित्र को गोली मारकर लूटा, घायल लखनऊ रेफर