Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

हद हो गई : पुलिस से हथकड़ी छुड़ाकर भागा कैदी सिपाही का मोबाइल भी छीन ले गया

limit is reached : prisoner ran away after getting rid of handcuffs from police, snatched soldier's mobile too

समरनीति न्यूज, डेस्क : यूपी पुलिस की अपराधियों पर पकड़ कितनी मजबूत है, इसकी पोल इटावा जिले में खुल गई। इटावा के बजरिया स्टेशन के पास एक कैदी को लेकर तीन पुलिस कर्मी पेशी के लिए जा रहे थे। तभी कैदी हथकड़ी छुड़ाकर पुलिस कर्मियों को धक्का देकर रफूचक्कर हो गया। इतना ही नहीं भागते-भागते एक पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन भी छीन ले गया। अब पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। कैदी का अबतक कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा है। कई टीमें फरार कैदी की तलाश में जुटी हैं। बताया जाता है कि औरैया जिले के मोहल्ला गोविंदनगर का रहने वाला सौरभ सक्सेना शातिर अपराधी है।

चोरी, हत्या जैसे दर्जनों मुकदमें हैं दर्ज

उसपर हत्या, चोरी जैसे दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। वह गैंगस्टर है। बताते हैं कि औरैया पुलिस ने उसे 8 अगस्त 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तभी से इटावा जेल में बंद है। उसपर झांसी में भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। शनिवार को उसकी झांसी में पेशी होनी थी। पुलिस लाइन औरैया के सिपाही अतर सिंह, बृजेश कुमार, संजीव कुमार उसे लेकर पुलिस अभिरंक्षा में झांसी के लिए निकले।

ये भी पढ़ें : UP : पुलिस ने हाई प्रोफाइल महिला गैंगस्टर को पकड़ा, सेक्स रैकेट और बड़े होटलों में एस्कार्ट सर्विस देना था काम 

शुक्रवार शाम को तीनों सिपाही उसे झांसी ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। रास्ते में स्टेशन बजरिया के पास उसने हथकड़ी छुड़ाई और पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भाग निकला। जाते-जाते एक सिपाही अतर सिंह का मोबाइल भी छीन ले गया। बंदी के भाग जाने पर पहले तो सिपाही खुद ही उसे तलाशते रहे। बाद में जब वह नहीं मिला तो थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। सिविल लाइन थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि कैदी की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हैं।

ये भी पढ़ें : जीजा ने 17 साल की साली को कुएं में फेंका, पुलिस ने दो दिन बाद जिंदा निकाला, पढ़िए चौंकाने वाली खबर