समरनीति न्यूज, लखनऊ : बांदा की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पर चुनाव आयोग की कार्रवाई का डंडा चला है। आयोग ने यह कार्रवाई अब्बास द्वारा अधिकारियों को धमकी देने वाले वीडियो के सामने आने पर की है। इस वीडियो में मऊ सदर विधानसभा से सपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे अब्बास अधिकारियों को धमकी दे रहा है। वीडियो में अब्बास कहते सुना जा रहा है कि सपा सरकार बनने के बाद अधिकारियों को सबक सिखाया जाएगा। सारा हिसाब बराबर किया जाएगा।
अधिकारियों को अब्बास दे रहा हिसाब बराबर करने की धमकी
मंच से अब्बास सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लेकर अफसरों को धमकी दे रहा है। इसपर कार्रवाई करते हुए निर्वाचन आयोग ने अब्बास पर अगले 24 घंटे के लिए किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब 24 घंटे तक अब्बास किसी तरह के राजनीतिक प्रचार-प्रसार और गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकेगा। ये पाबंदियां शुक्रवार शाम 7 बजे से शुरू हो गई हैं। इतना ही नहीं आयोग ने अब्बास अंसारी को एक नोटिस भी जारी किया है।
वीडियो में तेवर देख सभी हैरान, अखिलेश यादव का भी लिया नाम
बांदा जेल में बंद अपने माफिया पिता मुख्तार अंसारी की जान को खतरा बताने वाले अब्बास अंसारी के तेवर वीडियो में बेहद आपत्तिजनक हैं। अब्बास को वीडियो में कहते सुना जा रहा है कि अखिलेश भइया से बात हो गई है, सपा सरकार बनने के छह महीने तक किसी की अधिकारी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं की जाएगी। ट्रांसफर से पहले सभी अधिकारियों से हिसाब-किताब होगा। फिर बाद में उनके तबादले पर मुहर लगाई जाएगी। उधर, मऊ प्रशासन ने अब्बास के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। दरअसल, वायरल हुआ यह वीडियो गुरुवार को नगर क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : प्राइवेट अस्पताल पर इंकमटैक्स की रेड, डाक्टर के घर और पैथालॉजी पर भी कार्रवाई