समरनीति न्यूज, डेस्क : एक व्यक्ति ने अपनी 17 साल की साली को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद परिवार के साथ मिलकर उसे तलाशने का नाटक करता रहा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपी जीजा का सुराग लगाया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। बाद में सच्चाई बताई तो पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बताया कि अपनी साली का गला घोटकर उसे कुएं में फेंक दिया है। आरोपी को लगा कि वह मर चुकी है और इसका किसी को पता नहीं चलेगा। इसलिए वह पूरी तरह से निश्चिंत हो गया था। लेकिन पुलिस ने सारी सच्चाई उजागर कर दी।
2 दिन पहले कालेज जाते समय लापता हो गई थी छात्रा
हालांकि, पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर 35 घंटे बाद युवती को सूखे कुएं से निकाल लिया। लड़की जिंदा है, लेकिन सिर में गहरी चोट के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली 17 साल की छात्रा दो दिन पहले 2 मार्च को घर से जेडी कालेज जाने के लिए निकली थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने उसे तलाशना शुरू किया। उसका कुछ पता नहीं चला। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। छात्रा की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।
सीसीटीवी से सुराग, जीजा को पुलिस ने हिरासत में लिया
इलाके के सीसीटीवी फुटैज खंगालने के बाद पुलिस ने एक युवक के साथ छात्रा को जाते हुए देखा। परिवार के लोगों को दिखाया तो पता चला कि युवक और कोई नहीं, बल्कि उसका जीजा सुंदर है।
ये भी पढ़ें : कार्रवाई : हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला पकड़ा गया
पुलिस ने छात्रा के जीजा सुंदर को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की।जीजा ने बताया कि उसने छात्रा का गला घोंटकर उसे कुएं में फेंक दिया है। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर अलवर के मंगल विहार स्थित नगर विकास न्यास के खाली प्लाट में स्थित कुएं पर पहुंची।
कुएं से छात्रा को 35 घंटे रेस्क्यू आपरेशन कर निकाला बाहर
वहां पुलिस ने एनडीआरएफ और एफएसएल की टीमों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू कराया। कुआं सूखा था, फिर भी छात्रा को कुएं से निकालने में लगभग 35 घंटे लग गए। अच्छी बात यह रही कि छात्रा की सांसें चल रही थीं, लेकिन सिर में गहरी चोट के कारण उसे अलवर से गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है। मामले में परिवार के लोग भी घटना का कारण नहीं बता पा रहे हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि मामले एक तरफा प्यार का लग रहा है।
ये भी पढ़ें : जीजा को पेड़ से बांधकर साली से गैंगरेप, वीडियो वायरल