समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर शहर में इंकम टैक्स की टीम ने एक प्राइवेट अस्पताल पर रेड मारी है। यह रेड विजय नगर पुलिया पर स्थित न्यूरान सुपरस्पेशल्टी हॉस्पिटल पर मारी गई है। इंकम टैक्स के अधिकारी जांच में जुटे हैं। बताते हैं कि एक टीम ने अस्पताल संचालक के घर और दूसरी टीम ने पैथालॉजी में रेड मारते हुए जांच शुरू कर दी है। बताते हैं कि विभाग को सूचना मिली थी कि हास्पिटल के संचालक आय से कम बिलिंग दर्शा रहे थे। इस वजह से यह कार्रवाई हुई है। उधर, इंकमटैक्स की इस कार्रवाई को लेकर खलबली मची रही। खासकर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग इस बारे में चर्चा करते रहे।
विजयनगर डबल पुलिया पर स्थित हास्पिटल पर छापा
सूत्रों के अनुसार गुरुवार को विजय नगर डबल पुलिया पर स्थित हॉस्पिटल पर रेड मारी गई। साथ ही शहर में तीन दूसरी जगहों पर भी रेड डाली गईं। हास्पिटल के संचालक डा. स्वप्निल गुप्ता और डा. राघवेंद्र गुप्ता के स्वरूप नगर स्थित सेवन बंगला और हैलट अस्पताल के पास उनकी यूनीक पैथोलॉजी के साथ-साथ हरबंश मोहाल स्थित पुराने घर पर छापेमारी की कार्रवाई हुई।
ये भी पढ़ें : Update – बांदा : पीली धातु के काले धंधेबाज, गोंदीलाल और राजाराम सर्राफा की दुकानों पर छापे, पढ़ें पूरी खबर
इंकमटैक्स के अफसरों शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। लैपटाप और कंप्यूर को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी। पैथालॉजी में मिले लैपटॉप और कंप्यूटर सिस्टम के अलावा मोबाइल फोन का बैकअप भी अधिकारियों ने कब्जे में ले लिए हैं। अधिकारियों के अनुसार लगभग 1 करोड़ की नकदी अभी तक मिली है। सुबह करीब साढ़े 7 बजे यह छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई थी।
ये भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसी MBBS छात्रा की पोल खुली, ग्राम प्रधान रहते कैसे पहुंचीं डाक्टरी पढ़ने विदेश