
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। उसका शव सड़क किनारे तिराहे पर मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिवार के लोगों ने मालगोदाम में काम करने वाले लोगों पर बांधकर बुरी तरह से पीट-पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर स्टेशन के आसपास सनसनी सी फैल गई। लोगों में व्यस्तम इलाके में शव मिलने से अजीब सी स्थिति रही। दिनभर बाजार में लोग इसे लेकर चर्चा करते रहे।
परिवार का आरोप, बांधकर पीटा-मरणासन्न कर फेंका
बताया जाता है कि ग्राम कनवारा बरूअन डेरा का रहने वाला रामाधार राजपूत का पुत्र पप्पू लांगी (35) का शव स्टेशन रोड तिराहे के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। दुकानदारों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन की। जानकारी होने पर मृतक के मौसेरे भाई रामबाबू निवासी बाकरगंज ने परिवार के लोगों को जानकारी दी। मृतक के छोटे भाई बब्लू राजपूत ने बताया कि पप्पू दो भाइयों में बड़े थे। वह स्टेशन के पास ही रहा करते थे।
ये भी पढ़ें : UP : भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने दरोगा को दी गर्मी निकालने की धमकी, बोला-10 को आ रही योगी सरकार
बताया कि वह कई बार चोरी आदि जैसे मामलों में जेल जा चुका था। परिवार के लोगों का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने चोरी के आरोप में उसे बांधकर बुरी तरह से पीटा है। मरने के बाद उठाकर तिराहे के पास सड़क किनारे डाल दिया है। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। उधर, कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : यूपी में 3 मार्च को छठवें चरण का मतदान, इन जिलों में होगी वोटिंग
