समरनीति न्यूज, लखनऊ : UP Election 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज प्रदेश की 61 सीटों पर मतदान होगा। रविवार को होने वाले इस चुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी और रमापति शास्त्री के अलावा राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह की किस्मत का फैसला होना है। चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।
कुल 61 सीटों पर होगा मतदान
वहीं रघुराज प्रताप सिंह भी कुंडा से मैदान में हैं। इस पांचवें चरण में कुल 693 प्रत्याशी हैं। इनमें से 90 महिला उम्मीदवार हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला का कहना है कि 5वें चरण में चित्रकूट, प्रतापगढ़, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिलों में चुनाव होंगे। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 2.25 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। चुनावों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त की गई है। पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। बताते चलें कि अबतक के यूपी चुनाव 2022 में पांचवा चरण सबसे बड़ा है। इसमें 61 सीटों पर मतदान हो रहा है।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : ‘नाराजगी’ वाली किसान बेल्ट की सीटों पर ज्यादा मतदान के क्या हैं संकेत..?