समरनीति न्यूज, बांदा : संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव केन नदी पुल पर ट्रेन से कटा पड़ा मिला। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उसके बेटे को ले गए थे। वे लोग उसे नदी पुल से नीचे फेंकना चाहते थे। बाद में ट्रैक पर फेंक दिया। इससे उनके बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
मृतक की मां ने लगाए गंभीर आरोप
बताया जाता है कि शहर के मरहीमाता नोनिया मुहाल के रहने वाले नीलू (30) पुत्र छोटे सोनकर का शव केन नदी पुल पर ट्रेन से कटा मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मृतक की मां सोमवती का कहना है कि मृतक ने अपने छोटे भाई को डांटा था कि किसी दुकान से उधार सामान न लाया करे।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : भाजपाई हुईं गुलाबी गैंग कमांडर संपत पाल, कांग्रेस छोड़ी
महिला का कहना है कि उसकी डांट को पड़ोसी दुकानदार सुन रहा था। उसको लगा कि उनको गाली दे रहा है। पड़ोसी दुकानदार और युवकों ने मृतक युवक को पीटा था। आरोप लगाया कि बाद में वही लोग उसके बेटे को उठा ले गए। आरोपी उसे केन नदी पुल से फेंकना चाहते थे, लेकिन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे फेंक गए। मृतक की मां ने बेटे की हत्या का आरोप उन लोगों पर लगाया है। उधर, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : सपा डकैतों को पालती थी, हमने भगाया, चित्रकूट में बोले-सीएम योगी