समरनीति न्यूज, कानपुर : यूपी के औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र में एक युवक के सुसाइड मामले में पुलिस ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, आज गुरुवार सुबह बिधूना में आर्यनगर वनखंडेश्वर मंदिर के पीछे अनुज (28) का शव मिला था। इस मामले में एक युवती को भी नामजद आरोपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि नामजद युवती ने मरने वाले युवक के खिलाफ बहन से दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाते हुए 3 दिन पहले थाने में शिकायत की थी। बाद में मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता ने दोनों पार्टियों में समझौता कराया। मुकदमा दर्ज होते ही राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं। आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों में विपक्षी इसे भी उछाल सकते हैं।
मरने वाले युवक पर युवती ने लगाया बहन से दुष्कर्म का आरोप, फिर वापस ली तहरीर
फिर आरोप लगाने वाली युवती ने तहरीर वापस ले ली थी। अब आरोपी युवक की मौत के बाद उसकी बहन और घरवालों ने उक्त युवती, उसके परिवार और पूर्व विधायक एवं मुलायम के साढ़ू प्रमोद पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि प्रमोद गुप्ता हाल ही में चुनावी दौर में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। मामसे में थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्रा का कहना है कि सुसाइड नोट मिला है, लेकिन उसमें किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
ये भी पढ़ें : UP : मां और 16 साल की बेटी ने एक साथ लगाया मौत को गले, वजह चौंकाने वाली
कहा कि जिस युवती ने युवक पर बहन से दुष्कर्म का आरोप लगाया था। बाद में उसने तहरीर वापस ले ली थी। उन्होंने बताया कि मृतक की बहन की तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता एलएस, आरोप लगाने वाली युवती, बहन, मां-भाई के खिलाफ साजिश रचने, हत्या आदि धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। उधर, एएसपी अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : ‘नाराजगी’ वाली किसान बेल्ट की सीटों पर ज्यादा मतदान के क्या हैं संकेत..?