समरनीति न्यूज, बांदा : बादां जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक 50.07% मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा बांदा सदर विधानसभा सीट के लिए 52.29%, नरैनी में 49.67%, तिंदवारी सीट पर 47.45% और बबेरू में 50.90% मतदान हुआ है। इससे पहले बांदा में दोपहर 1 बजे तक चारों विधानसभा सीटों पर कुल 37.60% मतदान हुआ है। इसमें सदर विधानसभा में 39.72, नरैनी विधानसभा में 34.97, तिंदवारी विधानसभा में 38.3, बबेरू विधानसभा में 37.65% वोटिंग हुई है।
11 बजे तक इतना रहा कुल प्रतिशत
बांदा में वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है। चारों सीटों पर सुबह 11 बजे तक 23.85% मतदान हुआ है। चारों विधानसभाओं में क्रमश: बांदा-235 सदर विधानसभा सीट पर 25.82 % वोटिंग हुई है। वहीं तिंदवारी-232 विधानसभा सीट पर 24.67% और बबेरू-233 विधानसभा सीट पर 27.56% और नरैनी-234 विधानसभा सीट पर 17.64 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दोपहर होते-होते तेजी पकड़ रहे मतदाता
सभी बूथों पर मतदाताओं का उत्साह बना हुआ है। सुबह 9 बजे तक बुंदेलखंड के बांदा जिले में 8.72% मतदान हुआ है। इस दौरान बबेरू विधानसभा में 7.4%, नरैनी विधानसभा में 10.62%, बांदा विधानसभा में 10.29% और तिंदवारी विधानसभा में 9.64% कुल जिले में मतदान प्रतिशत 8.72 रहा।
ये भी पढ़ें : UP : पुलिस ने हाई प्रोफाइल महिला गैंगस्टर को पकड़ा, सेक्स रैकेट और बड़े होटलों में एस्कार्ट सर्विस देना था काम