Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : तिंदवारी में कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित का रोड शो

Banda : Congress candidate Adishakti Dixit's huge Priyanka Shakti Yatra in Tindwari

समरनीति न्यूज, बांदा : तिंदवारी विधानसभा-232 पर ब्राह्मण और मुस्लिम वोटों के सहारे मजबूती से जीत को ताल ठोक रही कांग्रेस ने आज बड़ा रोड-शो किया। तिंदवारी से कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित ने हजारों समर्थकों के साथ रोड शो किया। इस रोड-शो को प्रियंका शक्ति यात्रा नाम दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा मौजूद रहे।

तिंदवारी में मजबूती से मैदान में हैं कांग्रेस 

दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी श्री मति दीक्षित कांग्रेस के पूर्व बांदा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की पत्नी हैं। तिंदवारी उनका मायका है। ऐसे में तिंदवारी की बेटी की समर्थन में बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचार नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी आदिशक्ति दीक्षित के समर्थन में केंपेनिंग कर चुके हैं। इसलिए मुस्लिम वोट बड़ी संख्या में उनके खाते में जाने की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़ें : बांदा शहर में BJP नेता अनुराग ठाकुर का जबरदस्त रोड-शो, सदर प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी को जिताने की अपील