
विपुल मोहन, बिजनौर : बिजनौर जिले में एक टेंट व्यवसायी की धारदार हथियार से प्रहार करके नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, परिवार के लोगों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने लिखित तहरीर भी दी है।
बताया जाता है कि बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर खादर के रहने वाले पवन सैनी (35) पुत्र रामलाल बीती रात खाना खाने के बाद घर में सो गया।
ये भी पढ़ें : कानपुर के पाॅश इलाके के अपार्टमेंट में महिला ज्योतिष मधु कपूर की हत्या से हड़कंप
बताते हैं कि रात में किसी समय हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला करके उसकी हत्या कर दी। तड़के सुबह जब उनकी पत्नी अनीता ने पति का खून से लतपत शव देखा तो चीख पड़ीं। इसके बाद परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हो सकी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। एसपी देहात रामअर्ज, सीओ और चांदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा कराए। एसपी देहात ने कहा कि जांच की जा रही है। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव के बीच बुंदलेखंड में कर्जदार किसान ने बैंक मैनेजर की अभद्रता से आहत होकर दी जान, सुसाइड नोट में जिक्र..
