समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में मामूली बात में दो युवकों में विवाद हो गया। इसके बाद एक युवक ने दूसरे पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला किया। तीन बार उसकी गर्दन पर ब्लेड मारकर उसकी जान लेने की कोशिश की। युवक ब्लेड से वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। लहूलुहान हालत में घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा है। इसी में घटना हुई है। आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
बीए का छात्र है घायल लड़का
बताया जाता है कि इंदिरानगर मुहल्ले के रहने वाले विपुल (24) पुत्र विनय बीए फाइनल वर्ष का छात्र है। वह गुरुवार रात महाराणा प्रताप चौकी तरफ से घर जा रहा था। इसी दौरान आवास विकास के पास नशे में धुत युवक का पड़ोसी भीम नामक युवक से विवाद हो गया।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में बड़ा हादसा : सर्राफा व्यवसायी समेत दो की मौत, परिवारों में कोहराम
झगड़ा देख विपुल मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कराने लगा। इसपर युवक उससे भी भिड़ गया। नशे में धुत युवक ने विपुल के गले में ब्लेड से तीन बार प्रहार किया। युवक वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : बांदा की इन 3 सीटों पर BJP कमजोर प्रत्याशियों के कारण चौतरफा घिरी
घायल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विपुल का कहना है कि मनोज नाम के युवक ने आपसी विवाद में उसे ब्लेड मारा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।