
समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव का आज दूसरा चरण संपन्न हुआ। दूसरे चरण में आज सोमवार को 9 जिलों की कुल 55 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़े। आज शाम 6 बजे तक कुल 64.76% मतदान हुआ। इस दौरान शुरूआती दौर में बंपर वोटिंग हुई। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा था। बताते हैं कि वेस्ट यूपी के कई जिलों में कोहरे और ठंड के बावजूद लोग मतदान करने पहुंचे। इनमें मुसलिम मतदाताओं की संख्या कहीं ज्यादा देखी गई।

शाम 5 बजे तक हुआ 60.44 प्रतिशत मतदान
हालांकि, निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक की ही वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया है। आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। वोटर का उत्साह बना रहा। चुनाव आयोग मतदान का अंतिम प्रतिशत मंगलवार को जारी करेगा।

बताते चलें कि वर्ष 2017 में इन सीटों पर करीब 65 से ज्यादा मतदान हुआ था। इस दौरान सर्वाधिक मतदान पश्चिमी यूपी के अमरोहा में 72.02 प्रतिशत हुआ है। आज दूसरे चरण के मतदान में 69 महिला प्रत्याशियों समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। आज हुए चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रही।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : दूसरे चरण में बंपर वोटिंग, 1 बजे तक 39.07%, मुरादाबाद-अमरोहा में सबसे ज्यादा..
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : दूसरे चरण में बंपर वोटिंग, 1 बजे तक 39.07%, मुरादाबाद-अमरोहा में सबसे ज्यादा..