समरनीति न्यूज, बांदा : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज सोमवार को बांदा के बबेरू और अतर्रा में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं। पहले हेलीकाप्टर से उप मुख्यमंत्री मौर्य बबेरू पहुंचे। फिर अतर्रा में हिंदू इंटर कालेज के मैदान में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। सपा और कांग्रेस डिप्टी सीएम मौर्य के निशान पर रहे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों और गरीबों के लिए काम कर रही है। हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है।
सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला
इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद स्थिति साफ हो गई है। विपक्षी पार्टियों के होश उड़ गए हैं। डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि बीजेपी की आंधी में सपा की साइकिल उड़ गई है। उन्होंने सदर प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी समेत नरैनी, बबेरू, तिंदवारी को विजयी बनाने की अपील की।
ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में माहेश्वरी देवी मंदिर चौराहे पर बिल्डिंग में भीषण आग लगी
उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह बांदा की जनता के ऋणि हैं। कहा कि 2017 में जिस तरह से प्रचंड बहुमत देकर आपने बीजेपी की सरकार बनाई थी। उसी तरह दोबारा ज्यादा से ज्यादा वोट देकर फिर बीजेपी की सरकार बनाएं। इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, सांसद आरके सिंह पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :Breaking : बांदा में दो सगे भाइयों की हादसे में मौत से कोहराम, एक दिन पहले की बहन की शादी..