
समरनीति न्यूज, बांदा : आगामी बिधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा प्रत्याशी सदर बिधानसभा प्रकाश द्विवेदी का जनसंपर्क अभियान के तहत डोर टू डोर कैंपेन जारी है। सदर विधायक ने बिसंडा मंडल के ग्राम बण्डे, फदालीपुरवा, पैण्डरा, दुबरी, अनथुवा, गुमाई, तिन्दुही तथा रहुसत में ग्रामवासियों तथा आमजनमानस से बैठक कर सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बताईं। लोगों से अपील की है कि एक बार फिर विकासशील, भ्रष्टाचार मुक्त और मजबूत कानून व्यवस्था की बीजेपी सरकार बनाएं। लोगों ने उनको माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, पूर्व जिपं सदस्य राजभवन उपाध्याय, डा. अनिल त्रिपाठी, रंजीत सिंह, राजर्षि शुक्ला, राम ललन द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा के पाॅश इलाके डीएम कालोनी रोड पर 50 हजार की टप्पेबाजी
