समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने खेत जाते समय आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण नहीं बता सके हैं। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजि दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
खेत जाने की बात कहकर निकले थे घर से
बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ोखरखुर्द गांव के रहने वाले धनी (62) पुत्र बल्दू बुधवार शाम घर से खेत जाने की बात कहकर निकले थे। उन्होंने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : बांदा-खनन का खजाना चुनावों में होगा खर्च
वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो धनी की गर्दन धड़ से अलग पड़ी थी। शव देखते ही उसे पहचान लिया। घटना की जानकारी घरवालों को दी गई। परिजनों ने घटना का कारण अज्ञात बताया है।
ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में अशोक लाट पर युवक को चाकू मारा, सनसनी