समरनीति न्यूज, बांदा : आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने आज सभी शहर की चौकियों के इंचार्ज, नगर पालिका के अधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था और पार्किंग व अतिक्रमण पर चर्चा की गई। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। आयुक्त ने नगर पालिका को निर्देशित किया कि जो लोग अब भी अपनी दुकानों के सामने कूड़ा दान नहीं रखे हुए हैं। सड़कों पर कूड़ा फेंक रहे हैं।
यातायात व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही सड़कों पर गाड़ी खड़ी करके सवारियों को उतारने और बैठाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने कहा कि यातायात व्यवस्था को खराब करने वाले वाहन चालकों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाए।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : बांदा-खनन का खजाना चुनावों में होगा खर्च
उनके खिलाफ जुर्माने की कड़ी कार्रवाई की जाए। कहा कि पुलिस विभाग ने जिन 50 स्थानों पर ई-रिक्शा के लिए पार्किंग स्थल बनाए हैं। उन्हीं स्थानों पर वाहन खड़े किए जाएं। आयुक्त ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि चौराहों पर यातायात व्यवस्था बनाने की दिशा में सख्त कदम उठाए जाएं।
ये भी पढ़ें : बांदा में सपा, बसपा और कांग्रेस प्रत्याशियों समेत 9 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन