Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में आयुक्त ने देखी शहर की सफाई व्यवस्था, गंदगी मिलने पर ताबड़तोड़ चालान, अपील..

Rapid challan action on getting dirt in Banda, Commissioner's appeal

समरनीति न्यूज, बांदा : आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने आज शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। आयुक्त ने पाया कि लोग सफाई में काफी सहयोग कर रहे हैं। आयुक्त ने ऐसे लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहले से लोग स्वच्छता को लेकर काफी जागरूक हुए हैं। वहीं कुछ जगहों पर सफाई व्यवस्था खराब भी मिली।

आयुक्त ने सफाई में सहयोग की अपील दोहराई

वहां आयुक्त श्री सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए। बताते चलें कि आयुक्त श्री सिंह बीते दो दिन से शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। आयुक्त ने बुधवार और गुरुवार को शहर की सफाई व्यवस्था देखी।

ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में अशोक लाट पर युवक को चाकू मारा, सनसनी  

साथ में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। आयुक्त ने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि फुटपाथों तक फैली दुकानों पीछे कराया जाए। ताकि सफाई व्यवस्था के साथ-साथ यातायात की समस्या भी दूर हो सके।

Rapid challan action on getting dirt in Banda, Commissioner's appeal

गंदगी मिलने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

आयुक्त ने शहर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग की अपील की है। नगर पालिका ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की, जिनके सामने गंदगी मिली। 2 फरवरी को ऐसे 81 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। वहीं 3 फरवरी को 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से काफी लोगों ने जुर्माना भी अदा किया है।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : बांदा-खनन का खजाना चुनावों में होगा खर्च