Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से हमीरपुर के चालक की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर पलटने के बाद सरिया के बोझ तले दबा चालक युनुस खान।

बांदाः फतेहपुर-बांदा राजमार्ग पर शनिवार शाम ट्रैक्टर ट्राली पर सरिया लादकर चालक तिन्दवारी की तरफ जा रहा था। इस दौरान जब ट्रैक्टर देहात कोतवाली के बरगहनी गांव के निकट पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर ट्राली पर लदा बोझ उछलकर चालक के उपर आ गिरा। इससे ट्रैक्टर का चालक सरिया और ट्रैक्टर के बीच दब गया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। पुलिस को भी सूचना दी।

देहात कोतवाली के पास अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, सरिया का बोझ उपर आकर गिरा 

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे निकाला और एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल भिजवाया। वहां उसकी मौत हो गई। चालक का नाम यूनुस (45) पुत्र जलील खान निवासी भरुआ सुमेरपुर (जिला हमीरपुर) बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है। मृतक चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। इससे उसके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।