
समरनीति न्यूज, लखनऊ : नगर निकाय चुनाव से पहले यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 23 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें लखनऊ और कानपुर में कुछ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। आईपीएस सर्वानंद सिंह को पुलिस अधीक्षक/उप सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी से हटाकर पुलिस अधीक्षक/उप निदेशक, यातायात लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है।
पूरी तबादला सूची यहां पढ़ें
इसी तरह आईपीएस राजेश यादव को पुलिस अधीक्षक/उप सेनानायक 26वीं वाहिनी से हटाकर अब पुलसि अधीक्षक साइबर क्राइम थाना के पद पर नियुक्त कर दिया है।
आईपीएस श्रवण कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से हटाकर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के पद पर तैनात कर दिया गया है।
श्री शिवाजी को अपर पुलिस उपायुक्त के पद से हटाकर पुलिस उपायुक्त बनाकर कमिश्नरेट कानपुर में ही तैनाती दी गई है। स्थानांतरित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करें। बताते चलें कि जल्द ही निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।
दिल के हाथों मजबूर : युवक बोला- प्रेमिका को छोड़ नहीं सकता और पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता
ये भी पढ़ें : Lucknow : सीएम योगी ने नियुक्ति-पत्र के साथ युवाओं को दिया यह खास संदेश..
ये भी पढ़ें : Pathan : सीएम योगी की फोटो दीपिका पादुकोण की जगह लगाकर की वायरल, FIR दर्ज