Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

ट्रक की टक्कर से लोडर क्षतिग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा

ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त लोडर और सड़क पर बिखरे आम।

समरनीति न्यूज, बांदाः  सोमवार को फतेहपुर से आम की पेटियां लेकर बाँदा आ रहे लोडर को मुंगुस गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी। इससे लोडर छति ग्रस्त हो गया। लोडर चालक गंगाचरण (35) पुत्र मून्नू  निवासी हमीरपुर टिकरी बाल-बाल बच गया।

गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में लदे आम पूरी तरह से सड़क पर फैल गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने चालक की मदद की। उधर, घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक फरार हो गया।