Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

कालिंजरः नीलकंठ दर्शन को समस्याओं से जूझे, फिर भी बम-बम भोले जमकर गूंजे

समरनीति न्यूज, बांदाः पौराणिक दुर्ग कालिंजर में आज सावन के चौथे सोमवार को भगवान नीलकंढ के दर्शनों को सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भगवान नीलकंढ का भक्तों ने जल चढ़ाकर अभिषेक किया। इसके साथ ही पूजा आरती भी की।

मंदिर प्रांगण में नीलकंठ भगवान के दर्शनों को उमड़ी भीड़।

वहीं मंदिर में लगे घंटों की आवाज किले के नीचे तक सुनाई पड़ रही थी जो भक्तों की आस्था और दृढ़ता का परिचय दे रही थी। भगवान नीलकंढ की पूजा के लिए बेलपत्र व मदार के फूल हाथों में लिए भक्तों की भारी भीड़ शाम तक बनी रही।

भक्तों को प्रसाद वितरण लोग।

दूसरी ओर भक्त दुर्ग में अब लगने वाले टिकट के बावजदू समस्याओं से जूझते रहे। मंदिर प्रांगड़ में लगे फ्रीजर से एक भी बूद पानी नहीं निकल रहा था। इस कारण भक्तों को अपनी प्यास बुझाने के लिए परेशान होना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और बच्चों को हुई।

ये भी पढ़ेंः वीर गाथाओं से बनी ऐतिहासिक धरोहर है कालिंजर का अपराजेय किला

पेयजल की समस्या पूरे सावन महीने में बनी रही। लेकिन जल संस्थान को कोई फर्क नहीं पडा। वही कस्बे के निवासी स्वदेश सोनकर के द्वारा भक्तों को सुबह से शाम तक प्रसाद का वितरण मंदिर प्रांगड में किया गया।