घोसी में हार, मगर राजभर का ऐलान, मैं और दारा दोनों बनेंगे मंत्री, कोई रोक नहीं सकता..

समरनीति न्यूज, लखनऊ : घोसी उपचुनाव में एनडीए की करारी हार के बावजूद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के हौसले बुलंद हैं। उनका अंदाज वही है। भले ही घोसी की हार से यह तो साफ हो गया है कि राजभर का जादू वोटरों पर नहीं चला है, लेकिन इसके बावजूद राजभर का हौंसला कम नहीं … Continue reading घोसी में हार, मगर राजभर का ऐलान, मैं और दारा दोनों बनेंगे मंत्री, कोई रोक नहीं सकता..