बांदा में NCC Cadests ने किया पौधरोपण, संरक्षण का लिया संकल्प

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadests) ने आज शहर के स्वराज कालोनी स्थित खेल मैदान में व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया। साथ ही इन पौधों को संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। बताते हैं कि पौधरोपण का यह कार्यक्रम एनसीसी बटालियन फतेहपुर के समादेश अधिकारी कर्नल डी.पी. सिंह के निर्देशानुसार हुआ। … Continue reading बांदा में NCC Cadests ने किया पौधरोपण, संरक्षण का लिया संकल्प