Thursday, October 10सही समय पर सच्ची खबर...

बरेली की बेटी मीनू गुप्ता बनीं मिसेज USA यूनिवर्स

UP's daughter became Mrs. USA Universe in America, Meenu was crowned in Atlanta

सुभाष शुक्ला, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बरेली की बेटी मीनू गुप्ता ने देश का नाम रोशन किया है। अमेरिका में आयोजित मिसेज यूएसए यूनीवर्स का खिताब जीत लिया है।

UP's daughter became Mrs. USA Universe in America, Meenu was crowned in Atlanta

मीनू को अटलांटा शहर में 26 मई को हुए एक कार्यक्रम में विजेता का ताज पहनाया गया है।

UP's daughter became Mrs. USA Universe in America, Meenu was crowned in Atlanta

वह बरेली के नवाबगंज की रहने वाली हैं। बताते हैं कि मीनू गुप्ता के पास अमेरिकी नागरिकता है।

UP's daughter became Mrs. USA Universe in America, Meenu was crowned in Atlanta

इसलिए उन्हें मिसेज यूनीवर्स-2023 में हिस्सा लेने का मौका मिला।

UP's daughter became Mrs. USA Universe in America, Meenu was crowned in Atlanta

वह अमेरिका के अलग-अलग शहरों हिस्सा ले चुकी हैं। 20 नवंबर 2021 को कैलीफोर्निया में मिसेज एशिया अमेरिका का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : Bollywood : 60 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने की दूसरी शादी 

ये भी पढ़ें : बालीवुडः डायरेक्टर साजिद खान पर तीन महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप, कहा- प्राइवेट पार्ट छूने को कहता था !

Bollywood : 60 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने की दूसरी शादी