समरनीति न्यूज, लखनऊ : महिला पीसीएस अधिकारी से रेप और हत्या के प्रयास के आरोपी नायाब तहसीलदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। शासन द्वारा उसे निलंबित किया जा चुका था। पुलिस का कहना है कि आरोपी नायाब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।
कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। वहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होनी है। आरोपी नायाब तहसीलदार पर आरोप है कि अपने समकालीन महिला पीसीएस अधिकारी के आवास में घुसकर आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास किया। नाकाम रहने पर उसकी हत्या की कोशिश की। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें : UP : बुर्के में कैटवॉक पर भड़के उलमा, अभिनेत्री मंदाकिनी भी..
ये भी पढ़ें : बांदा – ’50 हजार दो नहीं तो..’ चौकी इंचार्ज-दो सिपाहियों समेत 5 पर FIR..