Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP : गायत्री ज्वैलर्स में छापा, 40 लाख के आभूषण सीज

UP : Raid in Gayatri Jewellers, jewelery worth Rs 40 lakh seized

समरनीति न्यूज, चित्रकूट  : राज्यकर विभाग के विशेष अनुसंधान शाखा ने चित्रकूट के राजापुर स्थित गायत्री ज्वैलर्स पर रेड मारी। वहां बिना कागजात के मिले आभूषणों की खरीद-फरोख्त भी पकड़ी है। बताते हैं कि टीम के सदस्यों ने करीब 40 लाख के सोने-चांदी के आभूषण सीज कर दिए हैं। साथ ही ज्वैलर्स को संबंधित कागजातों के साथ मुख्यालय तलब किया है।

स्टेट GST ने मारा छापा

बांदा संभाग के संयुक्त आयुक्त संतोष वर्मा का कहना है कि राजापुर स्थित गायत्री ज्वैलर्स के मालिक उमेश चंद्र सोनी की फर्म से जीएसटी चोरी का इंपुट मिलने के बाद छापेमारी की गई। छापा डिप्टी कमीश्नर की अगुवाई में टीम ने मारा गया है। बताते हैं कि सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक जांच चली। 40 लाख के सोने-चांदी के ऐसे जेवर मिले, जिनके कागजात नहीं मिले। साथ ही कच्चे पर्चे पर खरीद-फरोख्त मिली है। अधिकारियों का कहना है कि जीएसटी चोरी पकड़ी गई। इसके बाद बिना बिल वाले आभूषणों को सीज कर दिया गया है। मालिक को बांदा मुख्यालय बुलाया गया है। जांच के बाद जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बांदा DM के पति अभिषेक बीजेपी के टिकट पर इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव..! इस्तीफा मंजूर

ये भी पढ़ें : UP : 6 करोड़ की फिरौती के लिए व्यापारी के बेटे की हत्या, लालच में हैवान बन बैठे दोस्त