Monday, December 9सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी : शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, लखनऊ समेत 4 जिलों के बीएसए के तबादले

UP : Reshuffle in education department, transfer of BSAs of 4 districts including Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊ : शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में मंगलवार को फेरबदल किया है। लखनऊ समेत 4 जिलों के बीएसए और एक शिक्षा अधिकारी का तबादला किया गया है। तबादलों के क्रम में डायट हरदोई के वरिष्ठ प्रवक्ता राम प्रवेश को लखनऊ का बेसिक शिक्षा अधिकारी बना दिया गया है। वहीं डायट गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ प्रवक्ता राहुल पवार को गौतमबुद्ध नगर में ही बीएसए के पद पर तैनाती दी गई है।

ललितपुर के बीएसए बने हरिकेश यादव

राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज कमलानगर बहरिया, प्रयागराज की प्रधानाचार्य उपासना रानी वर्मा को कन्नौज जिले का बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। डायट बाराबंकी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरिकेश यादव को

कौन है यह प्लस साइज माॅडल? जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा, पढ़िए पूरी खबर..

ललितपुर जिले के बीएसए पद पर नियुक्त किया गया है। तबादलों का आदेश बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अवधेश तिवारी ने जारी किया है। बीएसए ललितपुर रामपाल को डायट ललितपुर में ही वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति दी गई है।

ये भी पढ़ें : कौन है यह प्लस साइज माॅडल? जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा, पढ़िए पूरी खबर..