Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

UP Board Result 2024 : बांदा की सुरभि ने 12वीं में प्रदेश में 8वीं तो अंजलि ने 10वीं रैंक की हासिल

UP Board Result 2024 Banda News

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज घोषित हो गया। बांदा की बेटियों ने भी अपनी योग्यता के दम पर प्रदेशभर में माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों का नाम रोशन किया। इन मेधावियों की सफलता से घर से लेकर स्कूल तक खुशियां छाईं हैं।

UP Board Result 2024 Banda News

टाॅप-10 लिस्ट में बांदा की दो बेटियां

प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में जिले के दो छात्राओं ने अपनी काबलियत के दम पर जगह बनाई। टॉप टेन सूची में शहर के केन पथ स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा सुरभि सविता 96.4% अंक प्राप्त कर 8वीं रैंक हासिल की। वहीं अतर्रा के हिंदू इंटर कालेज की छात्रा अंजली ने 96% अंक लाकर 10वां स्थान पाया।

UP Board Result 2024 Banda News

खास बात यह है कि अंजली ने बिना किसी कोचिंग के यह सफलता हासिल की। उधर, हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की राधिका त्रिपाठी ने 96.33% अंक लाकर पूरे जिले में टाप किया है।

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड रिजल्ट-2024 : सीतापुर का बजा डंका 10वीं में प्राची और 12वीं में शुभम बने टाॅपर 

वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की स्वास्तिका और जान्हवी ने 96% अंक हासिल किए हैं। स्कूल के स्टाफ ने मेधावी छात्राओं को इसके लिए बधाई दी है। मालाएं पहनाकर उनको सम्मानित किया। साथ ही मुंह भी मीठा कराया।

यूपी बोर्ड रिजल्ट-2024 : सीतापुर का बजा डंका 10वीं में प्राची और 12वीं में शुभम बने टाॅपर