जरा जानिए! तकिए के नीचे काली मिर्च रखकर सोने से क्या होता है..
काजल, समरनीति न्यूज, लखनऊ: काली मिर्च को आप जानते ही होंगे। भारत के हर घर की रसोई में यह मिल ही जाएगी। खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ इसके कई औषधिए गुण भी होते हैं। औषधि के अलावा भी काली मिर्च काफी काम आती है।
औषधि के अलावा ज्योतिष में भी खास जगह रखती है काली मिर्च
क्या आपको पता है कि सोते समय काली मिर्च को तकिए के नीचे रखकर सोने के भी कई फायदे होते हैं। इसका जुड़ाव ज्योतिष से हैं। जी हां! बात चौंकाने वाली है, मगर है सच।
एक नहीं, बल्कि कई परेशानियों से छुटकारा दिलाता है यह उपाय
काली मिर्च का ज्योतिष में खास महत्व है। ज्योतिष के अनुसार कई परेशानियों से काली मिर्च हमें छुटकारा दिला सकती है। बस इसे रात में सोने से पहले तकिए के नीचे रख लिया जाए। ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने वाले व्यक्ति को इसके कई चमत्कारिक फायदे पहुंचते हैं।
बुरी नजर उतरने से लेकर पैसों की तंगी दूर होने तक...
