Sunday, December 7सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: video of girl dancing on SDM’s car in Jhansi goes viral

झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती ने लगाए ठुमके, लाल बत्ती जली-हूटर भी बजा-भौकाल टाइट-जांच शुरू

झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती ने लगाए ठुमके, लाल बत्ती जली-हूटर भी बजा-भौकाल टाइट-जांच शुरू

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, झाँसी, बुंदेलखंड, वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=SfWEWJpsukc समरनीति न्यूज, लखनऊ : Video Viral सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में एक बार बाला SDM लिखी गाड़ी के बोनट पर चढ़कर जमकर ठुमके लगाती दिख रही है। साथ में एक युवक भी मस्त होकर मटकता दिख रहा है। जिस गाड़ी पर युवक-युवती डांस कर रहे हैं, वह बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के एसडीएम की बताई जा रही है। अधिकारियों ने कही यह बात हालांकि, अपर जिलाधिकारी झांसी ने इसे प्राइवेट फर्म की गाड़ी बताया है। उनका कहना है कि डांस के समय कोई अधिकारी या कर्मचारी वहां नहीं था। ड्राइवर की भूमिका की जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। इस वीडियो ने पूरे प्रशासन को शर्मसार करने का काम किया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के झांसी से यह चौंकाने वाला वीडियो आया है। यह वीडियो बड़ागांव क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में एसडीएम लिखी गाड़ी पर एक बार बाल...