
Breaking : बांदा के गिरवा में युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में..
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या की यह वारदात महुआ ब्लाक के दुर्गापुर गांव में हुई। बताते हैं कि दुर्गापुर का रहने वाला अर्जुन उर्फ छोटू (20) पुत्र भइयन प्रजापति बीती रात घर में सो रहा था। इसी बीच धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी गई। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा लग रहा है।
प्रथम दृष्टया पुलिस भी मान रही प्रेमप्रसंग
एएसपी ने बताया कि फील्ड यूनिट तथा डॉग स्क्वायड की टीम सबूत जुटा रही हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। परिवार के लोगों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का संदेह जताया है। उधर, सूत्रों का कहना है कि गांव की एक महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ...