बांदा में स्कार्पियो ने आटो को मारी टक्कर, चालक की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो काफी दूर जाकर गिरा। ऑटो चालक की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के पलरा के निवासी 35 वर्षीय अखिलेश टैंपो चलाते थे। बताते हैं कि रविवार रात चिल्ला से टैंपो लेकर वापस घर लौट रहे थे।
सरकारी अधिकारी की बताई जा रही स्कार्पियो
सहूरपुर मोड़ के पास बांदा से चिल्ला की ओर जा रही स्काॅर्पियो ने टैपों में टक्कर मारते हुए चालक अखिलेश को रौंद दिया। बताते हैं कि हादसे के बाद आनियंत्रित स्कार्पियो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। स्काॅर्पियो में सवार धर्मेद्र सिंह और उनकी पत्नी भी घायल हो गईं।
ये भी पढ़ें: कानपुर में बड़ी घटना, आग में जूता कारोबारी, पत्नी और 3 बेटियों समेत 5 लोगों की जलकर मौत
पुलिस ने टैंपो चालक अखिलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के बड़े भाई बृजमोहन का क...









