UP: इंस्टाग्राम से शुरू लव स्टोरी अस्पताल के बेड पर…उत्तराखंड से आकर युवती ने खाया जहर
समरनीति न्यूज, बांदा: आभासी दुनिया की लव स्टोरियां अक्सर दर्दनाक ढंग से दम तोड़ती हैं। ऐसी ही इंस्टाग्राम से शुरू उत्तराखंड की महिला की लव स्टोरी आज यूपी के बांदा में अस्पताल के बेड पर पड़ी तड़प रही है। बेवफा आशिक ने महिला की आबरू भी लूटी और पैसा भी। मतलब निकलने के बाद नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। भाई के साथ महिला आशिक को ढूंढती हुई बांदा पहुंची। महिला के भाई का कहना है कि युवक ने उसे बुरी तरह से अपमानित किया और चला गया। आहत होकर महिला ने जहर खा लिया।
4 चार पहले इंस्टा पर मिले, फिर दोस्ती- नजदीकियां
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड की रहने वाली एक महिला करीब 4 साल पहले बांदा शहर के अलीगंज मोहल्ला निवासी युवक के संपर्क में आई। युवक ने पहले दोस्ती की और फिर प्यार और शादी का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ा लीं। महिला के भाई का कहना है कि युवक ने उसकी बहन को प्यार में फंसाकर शादी का झांसा दिया। ...









