Sunday, November 2सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: गन्ना पर्यवेक्षक के रूप में चयन

बांदा की एक और बेटी निधि गुप्ता ने भी UPPCS में मारी बाजी, परिवार में खुशी की लहर

बांदा की एक और बेटी निधि गुप्ता ने भी UPPCS में मारी बाजी, परिवार में खुशी की लहर

Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले की बेटियां पूरे प्रदेश में बांदा का नाम रोशन कर रही हैं। सुबह खबर मिली थी कि पूर्व भाजपा विधायक रमेश चंद्र द्विवेदी की बेटी चारू ने पीसीएस की परीक्षा में 12वीं रैंक पाकर डिप्टी एसपी का पद हांसिल किया है। अब एक और सुखद समाचार आ रहा है कि बांदा की ही एक और बेटी निधि गुप्ता ने भी अपर पीसीएस में अपनी जगह बनाते हुए एक मुकाम हासिल कर लिया है। इस बेटी का नाम निधि गुप्ता है। गन्ना पर्यवेक्षक पद हुआ था पहले चयन   पहले से ही होनहार निधि का चयन कुछ माह पूर्व गन्ना पर्यवेक्षक के पद पर हुआ था। उनको पीलीभीत में पोस्टिंग मिली थी जहां वह काम कर रही हैं। ऐसे में उनका पीसीएस में चयन हो जाना परिवार के लिए दोबारा बड़ी खुशी लेकर आया है। उनका कहना है कि वह जाब के साथ-साथ आगे भी बेहतर चयन के लिए लगातार पढ़ाई कर रहीं थीं। ये भी पढ़ेंः बांदा की बेटी चारू बनीं डिप्टी एसपी, प्रदेशभर में ...