
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना भीती गांव की है। वहां रहने वाले स्व. हीरालाल का बेटा रोहित (22) रात में खाना खाने के बाद घर में सोया था। सुबह मां जागी तो उन्होंने देखा कि बेटे के शव घर के पास खेत में पड़ा है।
सुबह मां को घर के पास पड़ा मिला शव
उनके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के बाकी लोग भी वहां पहुंचे। मृतक के मां कल्ली ने बताया कि उनके बेटा मुंबई में रहता था। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। उधर थानाध्यक्ष कमासिन का कहना है कि मामला संदिग्ध है। उसके गले में फांसी जैसे निशान है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी। जांच की जा रही है। घटना को लेकर गांव में चर्चाएं हैं।
ये भी पढ़ें: बांदा में प्रेमी के साथ दिखी युवती, भाई के डाटने पर दी जान-दो युवकों ने भी की सुसाइड
https://samarneetinews.com/in...