‘वन नाइड स्टैंड से शुरू हुई मेरी Love Story’- 49 साल की हुईं Actress कश्मीरा शाह बिंदास बोलीं..
समरनीति, मनोजरंजन डेस्क : Bollywood : बाॅलीवुड में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) की लवस्टोरी (Love Story) काफी सुर्खियों में है। वजह एक्ट्रेस कश्मीरा 49 साल की हो गई हैं और सोशल मीडिया पर उनको याद किया जा रहा है। ऐसे में उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक है कश्मीरा और उनसे उम्र में 10 साल छोटे अभिनेता कृष्णा (Krishna) की लव स्टोरी का भी है।
49वें जन्मदिन पर चर्चा में आईं एक्ट्रेस कश्मीरा शाह
अभिषेक बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) के भांजे हैं। वह खुद भी बाॅलीवुड (Bollywood) की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। शादीशुदा कश्मीरा 2005 में कृष्णा को दिल दे बैठी थीं।
बिंदास बोली- वो सिर्फ 22 का था और मैं 32 की
खुद कश्मीरा बिंदास कहती हैं कि जब उन्होंने डेट करना शुरू किया तो कृष्णा सिर्फ 22 साल के थे और मैं खुद 32 साल की। सबको लगा कि मै...