
Mother’s Day: छात्राओं की अद्भुत प्रस्तुति ने सभी का मनमोहा
समरनीति न्यूज, बांदा: वीरांगना रानी दुर्गावती समिति के तत्वाधान में सोमवार को मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्राओं
के सामूहिक नृत्य ने सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर ज्योत्सना पुरवार ने कहा कि मां को सर्वोपरि जगत जननी की उपाधि है।
मदर्स-डे पर मां के गीतों को सुन भावुक हुए लोग
शिशु के जन्म से लेकर जीवनभर मां ही उसे निस्वार्थ प्रेम करती है। इस कर्ज को चुकाया नहीं जा सकता। मां के प्रेम भाव को समर्पित इस कार्यक्रम में वैदिक रीति-रिवाज से सभी बच्चों ने मां को पुष्पमाला अर्पण कर और लाल चुनरी पहनाकर पूजन किया। भारत माता को समर्पित वंदे मातरम नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर मां से जुड़े गीतों को सुनकर मौजूद लोग भी भावुक नजर आए।
ये भी पढ़ें: बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संग शहीद के गांव पहुंचे कांग्रेसियों ने दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि
https://samarneetinews.com/...