
बांदा : जय किशोर सभापति, कृष्ण कुमार उप सभापति..
समरनीति न्यूज, बांदा : डिस्ट्रिक बोर्ड टीचर्स सोसाइटी के चुनाव में अध्यक्ष के पद पर शिक्षक जय किशोर दीक्षित विजयी हुए। वहीं उप सभापति पद पर कृष्ण कुमार पटेल विजय रहे। यह चुनाव रविवार को संपन्न हुआ। नामांकन व मतदान के बाद देर शाम मतगणना के बाद अध्यक्ष पद के लिए विजयी प्रत्याशी को कुल 13 में 9 वोट मिले। वहीं उप सभापति पद के विजयी प्रत्याशी को चार वोट मिले। बाकी सभी 5 प्रतिनिधि पदों पर अरविंद कुमार, आकिब जावेद, राजेंद्र प्रसाद, रामकुमार यादव, देवेश स्वरूप निगम निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
ये भी पढ़ें : बांदा में पूर्व प्रधान के बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, परिवार बेहाल
इरफान उल्लाह मुख्य निर्वाचन अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर, अभिषेक चौधरी सहायक निर्वाचन अधिकारी/जिला पिछड़ा आयोग कल्याण अधिकारी, रामपाल, नितिन बाबू, शिवकुमार (सचिव) आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : UP : दो IAS और 1 P...