सपा सांसद रामजी लाल सुमन हाउस अरेस्ट, धरने पर बैठे-पुलिस और पीएसी तैनात
समरनीति न्यूज, अलीगढ़: सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को आगरा में हाउस अरेस्ट किया गया है। दरअसल, सपा सांसद सुमन अलीगढ़ में जय भीम बोलने पर पीटे गए युवकों से मिलने जाने वाले थे। कई थानों का पुलिस फोर्स सपा सांसद के आवास के बाहर तैनात किया गया है।
अलीगढ़ जाने की तैयारी में थे सपा सांसद
उधर, सपा राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन का कहना है कि वह अलीगढ़ जरूर जाएंगे उन्हें कोई नहीं रोक पाएगा। अभी वह अपने आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं। कुछ सपा नेताओं को भी घरों पर रोका गया है। सपा सांसद अनुसूचित जाति के 3 यूट्यूबर के घर जाना था। तीनों को दो-तीन दिन पहले कुछ लोगों ने पीटा था।
ये भी पढ़ें: संभलकर रहें..आज झांसी-आगरा-NCR समेत UP के इन जिलों में ओले-वज्रपात का अलर्ट
https://samarneetinews.com/up-politics-in-up-heated-up-over-ambedkar-akhilesh-poster-bjp-bsp-attacked/
...









