Wednesday, November 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: उत्तर प्रदेश

Breaking : बांदा में जरा सी बात पर दंपती में विवाद, पत्नी ने दी जान..

Breaking : बांदा में जरा सी बात पर दंपती में विवाद, पत्नी ने दी जान..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में जरा सी बात पर दंपती में विवाद हो गया। पत्नी इतनी नाराज हो गई कि उसने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा जानकारी के अनुसार नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पिपराहरी गांव में रहने वाली अभिलाषा (24) पत्नी अवधेश ने शनिवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवाले उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही https://samarneetinews.com/20-year-old-anuj-died-tragically-in-accident-in-banda/ नरैनी के पिपराहरी गांव की घटना परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतका के पति का कहना है कि चारपाई चादर धोने क...
चित्रकूट में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में निमंत्रण के साथ बहनें बांट रहीं पीले चावल

चित्रकूट में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में निमंत्रण के साथ बहनें बांट रहीं पीले चावल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, चित्रकूट : धर्म नगरी चित्रकूट अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन समिति से जुड़े लोग घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं। साथ ही बहनें पीले चावल भी बांट रही हैं। डीआरआई के संगठन सचिव महाजन जी ने आकर केंद्रीय कार्यालय में कार्यक्रम संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। 20 नवंबर से आने लगेंगे अतिथि मुख्य संयोजक प्रोफेसर गोविंद नगर त्रिपाठी ने बताया कि अबतक डेढ़ सौ मेहमानों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है। 20 नवंबर से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम संयोजक संदीप रिछारिया ने बताया कि मेहमानों को ठहरने के लिए व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएंगी। आनंद पटेल ने बताया कि मेहमानों के सम्मान में 21 नवंबर को डिनर आयोजित होगा। इस मौके पर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे। इस मौके पर आरोग्यधाम के https://samarn...
Lucknow : यूपी में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर रोक, पकड़े जाने पर उम्रकैद, सीएम योगी के सख्त निर्देश

Lucknow : यूपी में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर रोक, पकड़े जाने पर उम्रकैद, सीएम योगी के सख्त निर्देश

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
आशा सिंह, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाणन (सर्टिफाइड) उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह से तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया गया है। बिना किसी अधिकार के खान-पान, औषधि और सौंदर्य प्रसाधन के उत्पादों का हलाल प्रमाणन हो रहा था। इसे सरकार ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियम विरुद्ध ढंग से हो रहे इस प्रमाणन पर सख्त रुख अपनाया है। रोक लगाने की अधिसूचना जारी सीएम योगी के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने रोक लगाने की अधिसूचना जारी की है। जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं आयुक्त अनीता सिंह ने अधिसूचना जारी की है। अब ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित https://samarneetinews.com/say-code-word-vande-mataram-remove-overload-new-feat-of-banda-rto-department/ व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि ऐसा कोई ...
बांदा में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, आज कलश यात्रा.. 

बांदा में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, आज कलश यात्रा.. 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में संकट मोचन मंदिर के सामने कल यानी 19 नवंबर से श्री राम कथा का आयोजन होगा। यह जानकारी आयोजक मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह (लुकतरा) ने दी। उन्होंने अन्य लोगों के साथ आज कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लिया। साथ ही गणमान्य लोगों के साथ बैठक भी की। 27 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। आयोजक मंडल में राजेश सिंह लुकतरा ने बताया कि 19 नवंबर से 27 नवंबर तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। दिन में 2 बजे से शाम 5 बजे तक https://samarneetinews.com/lord-rams-city-ayodhya-lit-up-with-22-lakh-lamps-guinness-book-team-announced-after-drone-calculations/ रोज कथा आयोजित होगी। यह कथा कुरसेजा धाम के श्री 1008 परमेश्वर दास महाराज के संरक्षण में कथा वाचक लोकेंद्र दास द्वारा सुनाई जाएगी। भाजपा नेता ने बताया कि इससे प...
बांदा में 20 साल के अनुज की हादसे में दर्दनाक मौत, दीवाली पर खरीदी थी बाइक

बांदा में 20 साल के अनुज की हादसे में दर्दनाक मौत, दीवाली पर खरीदी थी बाइक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक बाइक सवार 20 साल के युवक की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलती ही परिवार में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बुढौली गांव के राजेश सोनी का 20 साल का बेटा अनुज टाइल्स लगाने का काम करता है। दीवाली पर खरीदी थी नई बाइक, उसी से हुआ हादसा आज बाइक से गांव से बाजार करने बबेरू गया था। देर शाम अकेले बाइक से घर लौट रहा था। तभी कमासिन रोड पर पंडित दीनदयाल आश्रम पद्धति विद्यालय के आगे किसी अज्ञात वाहन https://samarneetinews.com/say-code-word-vande-mataram-remove-overload-new-feat-of-banda-rto-department/ ने उसे टक्कर मार दी। बाद में उसने दम तोड़ दिया। कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर ...
बांदा में युवक की गोली मारकर हत्या, सोते समय वारदात-एसपी मौके पर पहुंचे

बांदा में युवक की गोली मारकर हत्या, सोते समय वारदात-एसपी मौके पर पहुंचे

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र में आज एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घर वालों को सुबह घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर मुआयना किया। साथ ही जल्द खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा है। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव के रमेश सिंह का बेटा अनिल (24) बीती रात घर में सो रहा था। तभी घर में घुसे अज्ञात लोगों ने उसके सिर के सटाकर गोली मार दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। सुबह जागने पर भांजी काजल ने देखा तो https://samarneetinews.com/say-code-word-vande-mataram-remove-overload-new-feat-of-banda-rto-department/ उनका शव खून से लतपत हालत में पड़ा था। उसकी चीख सुनकर परिवार के लो...
बेलगाम ओवरलोडिंग : बांदा में कोड वर्ड बोलिए-ओवरलोड निकालिए ! ऐसे पास हो रहे सैकड़ों ट्रक

बेलगाम ओवरलोडिंग : बांदा में कोड वर्ड बोलिए-ओवरलोड निकालिए ! ऐसे पास हो रहे सैकड़ों ट्रक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
मनोज सिंह शुमाली, बांदा : बांदा में ओवरलोडिंग का एंट्री खेल धड़ल्ले से जारी है। रात में सैकड़ों ओवरलोड बालू और गिट्टी लदे ट्रक-डंफर बेरोक-टोक गुजर रहे हैं। बुंदेलखंड में एंट्री का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। बांदा इसका केंद्र बिंदु है। सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि परिवहन विभाग राजस्व वसूली में भले ही घाटे में हो, लेकिन अधिकारी मालामाल हो रहे हैं। इसके लिए वाकयदा कोड वर्ड में काम हो रहा है। कोड वर्ड भी बड़ा चुनकर रखा गया है, ताकि किसी को शक न हो। कोड वर्ड बोलते ही साफ हो जाता है रास्ता कोड है 'वंदेमातरम'। यही वजह है कि बांदा में एंट्री सिंडीकेट के चलते ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं कस पा रही है। हालांकि, प्रशासन की सख्ती के बाद  बीच-बीच में कुछ गाड़ियों पर कार्रवाई कर खुद की पीठ थपथपा ली जाती है, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन दोबारा वही हालात बन जाते हैं। दरअसल, जिले से रोज रात में हजारों की ...
Update : झांसी में मुठभेड़, STF ने मार गिराया 1 लाख का ईनामी राशिद कालिया, पढ़िए पूरी खबर..

Update : झांसी में मुठभेड़, STF ने मार गिराया 1 लाख का ईनामी राशिद कालिया, पढ़िए पूरी खबर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, झाँसी, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : हत्या एवं अपहरण के मुकदमों में वांछित 1 लाख का ईनामी बदमाश आज एसटीएफ से मुठभेड़ में ढेर हो गया। यह मुठभेड़ झांसी में हुई। जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7 बजे झांसी के थाना मऊरानीपुर क्षेत्र में सितौरा रोड पर यूपी एसटीएफ और बदमाश राशिद कालिया उर्फ गौड़ा का आमना सामने हो गया। कानपुर और झांसी में था वांछित बताते हैं कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में कानपुर के चकेरी के रहने वाले बदमाश राशिद कालिया का खात्मा हो गया। एसटीएफ अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में डिप्टी एसपी संजीव दीक्षित और इंस्पेक्टर घनश्याम यादव को भी गोली https://samarneetinews.com/up-removed-girls-deadbody-from-grave-and-slept-with-her-all-night-suspected-of-rape-in-varanshi/ लगी है, लेकिन दोनों ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी। इसलिए दोनों ही बाल-बाल बच गए। ब...
UP : कब्र से बच्ची का शव निकालकर रातभर साथ में सोया, रेप की भी आशंका-गिरफ्तार

UP : कब्र से बच्ची का शव निकालकर रातभर साथ में सोया, रेप की भी आशंका-गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के वाराणसी में हैवानियतभरी वारदात सामने आई है। एक 5 साल की बच्ची का शव कब्र से निकालकर युवक रातभर उससे साथ सोया। रेप की भी आशंका है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं आरोपी युवक को शव के साथ सोते समय ही गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनाक्रम वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र के रेवड़ी तलाब स्थित कब्रिस्तान का है। वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र का मामला मिली जानकारी के अनुसार दशाश्वमेध क्षेत्र की 5 साल की एक बच्ची की बीमारी से मौत हो गई थी। परिजनों ने शव को रेवड़ी तालाब स्थित कब्रिस्तान में शव दफनाया था। गुरुवार शाम जब बच्ची की कब्र पर परिजन फातिया पढ़ने गए तो देखा कब्र की मिट्टी हटी हुई थी। पिता ने कब्र खुदवाकर देखी https://samarneetinews.com/the-murder-of-an-11-year-old-girl-in-hamirpur-rape-fears/ तो शव गायब था। परेशान परिजनों ने पुलिस को सू...
सीएम योगी के निर्देश, माफियाओं और उनके गुर्गों को न दें ठेके-पट्टे

सीएम योगी के निर्देश, माफियाओं और उनके गुर्गों को न दें ठेके-पट्टे

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित से जुड़ी निर्माण परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि लोकहित से जुड़ी किसी परियोजना में माफिया या आपराधिक प्रवृति के लोगों को जगह न दें। यानि किसी माफियाओं या उनके गुर्गों को ठेके या पट्टे न दिए जाएं। लोक निर्माण विभाग की कार्ययोजनाओं की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सड़क बनाने वाली एजेंसी या ठेकेदार अगले 5 साल तक उसके अनुरक्षण की जिम्मेदारी उठा ले। इस बारे में नियम और शर्ते https://samarneetinews.com/in-etawah-now-vaishali-x-fire-breaks-out-19-passengers-injured-11-referred-to-saifai/ स्पष्ट रूप से बताई जाएं। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को यहां लखनऊ में लोक निर्माण विभाग की चालू, लंबित और भावी का...