
समरनीति न्यूज, डेस्क : छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी फरार पीसीएस अधिकारी ने अदालत में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। बताते हैं कि यह पीसीएस अधिकारी बीते दो साल से फरार था। मामला वर्ष 2019 में जालौन जिले का है और आरोपी अधिकारी चित्रकूट में तैनात था। अफसर पर पीड़ित छात्रा ने उसका वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया था।
झांसी में दर्ज था मुकदमा, चित्रकूट में तैनाती
बताया जाता है कि झांसी पुलिस ने पीसीएस अफसर सौजन्य कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के वक्त वह चित्रकूट जिले में एसडीएम के तौर पर तैनात थे। इसके बाद एसडीएम फरार हो गए थे। अब दो साल बाद उन्होंने सरेंडर किया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला 2017 से शुरू हुआ था। झांसी में पढ़ने वाली एक छात्रा की मुलाकात पीसीएस अधिकारी सौजन्य कुमार से हुई। छात्रा का आरोप हैै कि सौजन्य कुमार ने उसको शादी का झांसा दिया। प्रेम जाल में फंसाकर उसे होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया। बाद में छात्रा ने शादी को कहा तो दूरी बनाने लगा। इसके बाद छात्रा की तहरीर पर झांसी के नवाबाद थाने में पुलिस ने तत्कालीनी चित्रकूट एसडीएम सौजन्य कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें : न न करते..कर बैठे ! एसडीएम ने हाईप्रोफाइल ड्रामे के बाद देर रात रचाई महिला मित्र से शादी, अफसर गवाह