Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

PM मोदी ने यूपी के खेलो इंडिया का किया वर्चुअल उद्घाटन, कहा-अब खलेंगे भी-खिलेंगे भी..

PM Modi did virtual inauguration of UP's Khelo India, said-now will play-will play

समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आज शुभारंभ किया। 25 मई से 3 जून तक होने वाले इन खेलों को लेकर जबरदस्त तैयारियां हुई हैं। इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा..

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देशभर की युवा खेल प्रतिभाओं का संगम बन गया है। खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों से खिलाड़ी आए हैं।

PM Modi did virtual inauguration of UP's Khelo India, said-now will play-will play

पीएम मोदी ने कहा कि वह यूपी के सांसद हैं, इसलिए सभी खिलाड़ियों का विशेष रूप से स्वागत करते हैं। उधर, सीएम योगी ने कहा कि अबकी बार यूपी तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करते हुए नया रिकार्ड बना रहा है। कहा कि सभी का प्रयास है कि आयोजन भव्य हो, मेहमान खिलाड़ियों, आगंतुकों व प्रशिक्षकों के समक्ष खेलों में भी पूरे प्रदेश की छवि बेहतर बने। यही हम सबका प्रयास है। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व सभी अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : UPSC-2022 में नोएडा की इशिता आल इंडिया टाॅपर, गरिमा दूसरे नंबर पर..