समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : भारत की मेजबानी में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आज वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले में इंडिया टीम हार गई। आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से भारतीय टीम को पराजित किया। इस खबर ने सभी को मायूस कर दिया। पूरा देश निराश हुआ। लगातार शानदार जीत के साथ आगे बढ़ती हुई फाइनल में पहुंची भारतीय टीम की इस हार की किसी को उम्मीद नहीं थी।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को हौंसला देते हुए कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं आज भी और हमेशा। उधर, आस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है। वहीं भारत का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है।
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 में बड़ी चूक, फिलिस्तीनी समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा, कोहली को पीछे से पकड़ा-गिरफ्तार