GST: बांदा सदर विधायक ने व्यापारियों को खिलाई मिठाई-स्वदेशी की अपील भी..

समरनीति न्यूज, बांदा: आज बांदा में बीजेपी सदर विधायक प्रकाश द्विेवेदी ने जीएसटी की दरों में कटौती पर व्यापारियों को बधाई दी। व्यापारियों का मुंह भी मीठा कराया। विधायक ने कहा कि सरकार के इस कदम से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों में ही खुशी है। लोगों के लिए यह दीवाली का बड़ा उपहार है। व्यापारियों … Continue reading GST: बांदा सदर विधायक ने व्यापारियों को खिलाई मिठाई-स्वदेशी की अपील भी..